
लखीमपुर खीरी। पलिया विधान सभा की सम्मानित जनता जनार्दन व मेरी माताओं बहनों को मेरा आग्रह,विनती स्वीकार हो माँ शारदा के रौद्र रूप ने जिस तरह पलिया सहर के साथ साथ आस पास के लोगो में भय पैदा किया उसमें एक बड़ा संदेश भी दिया हम सभी अपने घरों में रहकर सदैव यही सोंचते है की सदा अब अच्छा हो मगर कभी कभी ईश्वर/अल्लाह हम लोगो की ग़लतियों की सजा या अन्य किसी और की गलती की सजा को हम सब को भोगना पड़ता है.. शायद यही कारण था जो माता शारदा ने अपना नजारा हम सभी को दिखाया.. अब समय आ गया है जब माँ शारदा के लिये कुछ किया जा सके हम सभी को माँ शारदा ने सदा आशिर्वाद दिया.. जिस तरह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बनारस,हरिद्वार और प्रयाग राज में शाम होते हीं आरती पूजा वंदना का कार्यक्रम होता है उसी तरह अब पलिया में माँ शारदा के तट पर शारदा माँ की आरती का कार्यक्रम शुरू होना चाहिए..और आख़िर में आप सभी से ऐसा क्यों कह रहा हूँ ये भी आप सभी जान ले.. मेरा नाम रिहान ख़ान है मेरी इस बात पर शायद आप सभी हंसे मगर उससे मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.. दरअसल रात सो रहा था तभी एक स्वप्न देखा जिसने कई साधू संत माता शारदा की पूजा कर रहे है उसमें एक संत ने मेरा हाँथ पकड़कर मुझसे कहा की शारदा माता की आरती पूजा का कार्यक्रम शुरू कर बस इतने के बाद मेरी आँख खुल गई..और मन में कई सवाल खड़े होने लगे मेरे अल्लाह की मर्ज़ी से इस तरह सपने में साधू संतों का आना कोई साधारण बात नहीं हो सकती.. में स्वप्न में वचन दे चुका हूँ माँ शारदा की आरती पूजा का कार्य शुरू करने की इच्छा रखता हूँ मगर कार्य बग़ैर हमारे हिंदू भाई बहनों के बग़ैर नहीं हो सकता मुझे आप सभी पलिया वाशियों की मदद की ज़रूरत है
मेरे साथ कौन कौन है मुझे फ़ोन कर सूचित करे ताकि दीपावली की शाम हम सभी माँ शारदा के तट पर एकत्र होकर पूजा आरती का कार्य प्रारंभ कर सके… 9451790786/7080907881
बन्दऊँ शारद चरण रज,भक्ति ज्ञान मोहि देहुँ।सकल अविद्या दूर कर,सदा बसहु उर्गेहुँ।जय-जय माई शारदा, मैहर तेरौ धाम ।शरण मातु मोहिं लिजिए,तोहि भजहुँ निष्काम ॥