विद्युतीकरण को लेकर जुगैल ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चोपन/ सोनभद्र – विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत जुगैल की ग्राम प्रधान सुनीता यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जुगैल ग्राम पंचायत में विद्युतीकरण की मांग की हैं पत्र के माध्यम से बताया गया कि जनपद सोनभद्र उर्जा की नगरी के रूप में जाना जाता है। आजादी के कई दशक वित जाने के बाद भी जनपद के कई गावों में पूर्ण रूप से बिजली नहीं पहुंची है। मेरी ग्राम पचांयत आदिवासी बाहुल्य है। गाँव की कुल आबादी लगभग 65 से 70 हजार के करीब है। जिसमे भारी संख्या में ST/SC के लोग निवास करते है। गांव चारो तरफ पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है ग्राम पंचायत जुगैल के कुछ टोलों में आज भी विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया है। जबकि मेरे गाँव के बगल मे ही महज 25 कि मी दूर ओबरा पावर प्लांट स्थापित हैं जहाँ बिजली पैदा की जाती है। और इसी पावर प्लांट से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विजली की आपूर्ती की जाती है। परंतु खुद विजली पैदा करने वाले जनपद के गाँव आज भी अन्धेरे में है। बिजली न रहने की वजह से आदिवासियों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी जल्दी नहीं मिल पाती है अतः ग्राम पंचायत जुगैल के टोला,बगदेवा,पुसरेख,सलैयापान, खोरिया,कतरिया,गर्दा, पौशिला, आदि टोलों में पुनः सर्वे कराकर विद्युतीकरण कराया जाना जनहित में बेहद जरूरी है |

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks