गुरु- शिष्या के रिश्ते को कलयुगी गुरु ने किया कलंकित


, एटा

शिक्षा के मंदिर में जहां विद्यार्थी इसलिए प्रवेश करते हैं, कि शिक्षित होकर एक दिन कामयाब इंसान बन जाएंगे। सामाजिक और बौद्धिक विकास होगा। जिस गुरु से ज्ञान प्राप्ति की उम्मीद की जाती हो, वही गुरु एक छात्रा का भविष्य खराब कर देगा। ऐसी उम्मीद बहुत कम ही की जा सकती है। मगर प्रबंधक की बद नियति ने नाबालिक छात्रा के के जीवन के साथ ऐसा खिलवाड़ किया शायद कोई शैतान ही कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिक छात्रा धुमरी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 की विद्यार्थी है। शिक्षक ने 2 अक्टूबर को स्कूल में पेपर देने के बहाने से बुलाया। 2:00 बजे के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ढूंढती हुई स्कूल पहुंच गई। स्कूल एक कमरे में एक लड़का गंदी हरकतें कर रहा था जिन्हें प्रबंधक का खास एक गुर्गा (कलयुगी शिक्षक) अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। मां को आते देख कलयुगी शिक्षक ने उस लड़के को वहां से भगा दिया। मां ने पूरी घटना स्कूल के प्रबंधक को जाकर बताई, तो उसने मां बेटी को बंधक बनाकर धमकाना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत यदि पुलिस में की गई तो उसकी बेटी की अश्लील फिल्म वह वायरल कर देगा। स्कूल प्रबंधक और आरोपियों के रसूख के आगे पीड़िता वहां चुप रही। शुक्रवार को पीड़िता ने प्रबंधक और कलियुगी शिक्षक सहित 2 अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक शंभू नाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर 4 नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks