दुखद सूचना- सदर विधायक के जेष्ठ भ्राता के निधन से शोक
एटा,अत्यंत दु:ख के साथ अवगत कराना है कि भारतीय जनता पार्टी के लिये लम्बे अर्से से सपरिवार समर्पित रहने वाले वर्तमान भाजपा एटा सदर विधायक/सभापति विपिन वर्मा “डेविड” के जेष्ठ भ्राता एवं पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा के अनुज शशिकांत वर्मा उर्फ बबलू (कोल्ड) का आज निधन हो गया । उनके निधन से सर्व धर्म समुदाय, राजनैतिक, सामाजिक, मीडिया के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। शोक की सूचना पर उनके निज निवास अरुणा नगर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । Mansukh Times समाचार पत्र परिवार दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रभु से प्रार्थना करता हैं ।