15 सितंबर तक पद्म विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री, पुरस्कार के लिये कर सकते हैं नामांकन

15 सितंबर तक पद्म विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री, पुरस्कार के लिये कर सकते हैं नामांकन


सूरजपुर/10 जून 2024/ भारत सरकार द्वारा पदम पुरस्कार श्रृंखला के तहत् “पदम विभूषण”, “पदम भूषण तथा “पद्म श्री” पुरस्कारों के लिये वर्ष 2025 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2024 तक ऑनलाईन https://awards.gov.in के माध्यम से चाही गई है। पुरस्कार के लिये निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य / पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव निर्धारित समयावधि में शासन को प्रेषित करते हुए इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में जमा करें।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks