15 सितंबर तक पद्म विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री, पुरस्कार के लिये कर सकते हैं नामांकन
सूरजपुर/10 जून 2024/ भारत सरकार द्वारा पदम पुरस्कार श्रृंखला के तहत् “पदम विभूषण”, “पदम भूषण तथा “पद्म श्री” पुरस्कारों के लिये वर्ष 2025 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2024 तक ऑनलाईन https://awards.gov.in के माध्यम से चाही गई है। पुरस्कार के लिये निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य / पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव निर्धारित समयावधि में शासन को प्रेषित करते हुए इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में जमा करें।
