जिस मासूम को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया था वह अब विदेश में पलेगा…*

*जिस मासूम को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया था वह अब विदेश में पलेगा…*

किस्मत का खेल निराला है… जिस मासूम को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे वह अब सात समंदर पार रहकर अपना जीवन जीएगा…. दरअसल 11 जनवरी 2024 के दिन इंदौर के पीथमपुर क्षेत्र में कंटीली झाड़ियों में पॉलिथीन के अंदर एक मासूम मिला था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे… वह बुरी तरह घायल था… कई महीनों तक उसका एमटीएच में इलाज चला… फिस उसे संजीवनी संस्था रैफर कर दिया गया… यहां वह सालभर रहा… अब एक विदेशी दम्पती उसे गोद ले रहे हैं… इसके लिए किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 से 2021 संशोदन अधिनियम के तहत सारी प्रक्रिया भीकी गई… उक्त दम्पती ने केन्द्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण (सीएआरए) के जरिए इस मासूम को विधिवत गोद लिया है… इस मामले की खासीयत यह है कि अमेरिका में रहने वाले इस विदेशी दम्पती की पहले से ही दो संतानें हैं, बावजूद इसके उन्होंने उक्त मासूम को गोद लेने में रुचि दिखाई… दम्पती का दावा है कि वे इस मासूम बच्चे को भी अपनी दोनों संतान की तरह खूब प्यार-दुलार देंगे..!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks