

एटा,धार्मिक अनुष्ठानों का दिन रहा आज. भगवान महावीर की रथयात्रा तथा. बजरंगबली का अवतरण दिवस. जनपद भर में आज धार्मिक अनुष्ठान किए गए. महावीर जयंती दिनांक. 21 अप्रैल से. घंटाघर. पर लगाया गया. मेला जहां बड़े जैन मंदिर से रथ में सवार भगवान महावीर. एवं जैन धर्म के तीर्थंकर. की मूर्तियां शोभा यात्रा के साथ पांडाल में लाई गई. 3 दिन तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान का आज समापन रथ यात्रा एवं मेला के साथ. संपन्न हुआ जहां भगवान महावीर को बड़े जैन मंदिर में स्थापित किया गया. भाई दूसरी ओर आज. बजरंगबली की जयंती के उपलक्ष में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान सुंदरकांड. हनुमान चालीसा का पाठ एवं अखंड रामायण का पाठ किया गया. बड़ी हनुमानगढ़ रेलवे रोड स्थित. भाभी फूल बंगला सजाया गया तथा. बड़ी संख्या में धार्मिक लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान किए एवं प्रसाद वितरण किया. भाई दूसरी ओर हाथी गेट स्थित. छोटी हनुमानगढ़ में भी प्रसाद वितरण एवं सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ. कैलाश मंदिर स्थित. सुधा गुप्ता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष. की आवास पर सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ. और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भाई दूसरी और कचहरी स्थित. कलेक्ट बार एसोसिएशन में सुंदरकांड का पाठ अधिवक्ताओं में किया. और प्रसाद वितरण किया. कचहरी रोड स्थित एक्सिस बैंक के बगल में. विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां. भक्तों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया. इस भंडारे के मुख्य व्यवस्थापक. दिनेश मिश्रा. संजय भूषण एडवोकेट अक्षय भूषण एडवोकेट अंकित चौहान एडवोकेट. मोहित कुमार. विमल कुमार. सक्षम एडवोकेट. मुकेश गुप्ता. बहुत से अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे जिन्होंने व्यवस्था में स्वरूप प्रदान किया. जनपद के सभी मंदिरों को. हनुमान अवतरण दिवस पर. भव्य रूप से सजाया गया और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. एटा से निशा खान शर्मा की रिपोर्ट.