
हरियाणा के गुरुग्राम निवासी एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा को शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।
युवती ने बताया कि जनपद एटा की थाना कोतवाली मारहरा के ग्राम नगला कलुआ निवासी युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त युवक ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ली , और शादी का झांसा देकर अपने घर ले आया और शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए , जब भी युवती विवाह/कोर्ट मैरिज के लिए कहती तो युवक घरवालों के राजी न होने की बात कहकर मना कर देता था , इसी बीच शारीरिक संबंध स्थापित होने के कारण युवती गर्भवती हो गई , गर्भवती होने पर युवती ने विवाह के लिए कहा तो युवक व युवक के पिता फूलसिंह तथा भाई सचिन ने साफ़ इन्कार करते हुए दिनाँक 20/4/2024 को अपने घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद युवती थाना कोतवाली मारहरा पहुंची जहां सुनवाई न होने के कारण अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एसएसपी एटा से कार्यवाही की गुहार लगाई है।