
कासगंज,लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में एस ओ जी टीम , स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से कासगंज सिकन्दरा राऊ मार्ग पर डुकरिया नगला , जनपदीय चैक पोस्ट पर रात्रि चैकिंग के दौरान एक मारुति ब्रैंजा गाड़ी लाई जा रही 250 पेटी अंग्रेजी शराब , हरियाणा मार्का कीमत ढाई लाख रुपए सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि यह युवक कपिल भड़ाना पुत्र राजे भड़ाना निवासी अडगपुर , थाना सूरज कुंड , जनपद फरीदाबाद हरियाणा का निवासी है।