एटा ब्रेकिंग….

घटतोलिया डीलर व राशन माफिया पूरन सिंह पर हुई बड़ी कार्रवाई 3/7 कालाबाजारी में मुकदमा दर्ज उचित दर विक्रेता की दुकान सीज,
ARO दिग्विजय की कार्रवाई से राशन माफिया में मचा हड़काम, घटतोलिया डीलरों के फूलें हाथ पैर,
उचित दर विक्रेता व राशन माफिया पूरन सिंह ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फ्री राशन को ही लगा दिया एक किलो ग्राम का चूना,
राशन माफिया का तीन दिन पूर्व 1 किलोग्राम राशन कम देने का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल,
वायरल वीडियो की जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कराई थी जांच, जांच में दोषी पाया गया था राशन माफिया पूरन सिंह,
पूर्व में रहे ब्लॉक शीतलपुर इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव का कार्यखास था राशन माफिया पूरन सिंह, मात्र 10000 में कर देता था जांच प्रभावित- सूत्र
एटा – ब्लॉक शीतलपुर पंचायत बरौली के गांव सहसपुर का है पूरा मामला,