एटा*
खाकी की तत्परता से बची युवक की जान, सकीट पुलिस द्वारा दौरे पड़ने से जमीन पर गिरे व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया अस्पताल, परिजनों तथा आमजन ने की सराहना
थाना सकीट पर तैनात क0ऑ0 रविकांत व का0 राम कुमार दैनिक आवश्यकताओं का सामान लेने कस्बा सकीट गए हुए थे, तभी उन्हें एक व्यक्ति चक्कर आने से गिरता दिखाई दिया तो क0ऑ0 रविकांत व का0 रामकुमार ने डॉक्टर बुलाकर उक्त व्यक्ति का उपचार कराया तथा परिजनों को सूचित किया गया।