
जनपदीय पुलिस ने थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में पीएसी बल के साथ किया एरिया डॉमिनेशन।
एटा –आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत शुक्रवार दिनांक 05 अप्रैल 2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ थाना राजा का रामपुर के ग्राम ग्राम नगला ढीपा, जहान नगर, इमादपुर, अंगदपुर, ताजपुर अद्दा तथा कस्बा राजा का रामपुर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।