नोयडा के स्कूलों की कारगुजारी अब पड़ेगी भारी
मनमानी करने वाले स्कूलों पर कभी भी घूम सकता हैं डीएम का डंडा
नोयडा । कोरोना काल जैसी आपदा के दौरान मनमानी करने वाले स्कूलों पर डीएम का डंडा कभी भी घूम सकता हैं । कारण इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेशों का उलंघन करना हैं । बता दें कि कोरोना जैसी आपदा के दौरान फीस बसूल चुके नामी स्कूलों को 15 प्रतिशत फीस वापस के आदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिये बाबजूद कुछ स्कूलों ने न्यायालय के आदेशों की अनदेखी कर दी जबकि कुछ ने अभिवावकों और शिक्षार्थियों को सन्तुष्टकर दिया, जिन स्कूलों ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवेहलना की उन पर डीएम का डंडा कभी भी घूम सकता हैं । इस सम्बंध में सूत्रों की मानें तो ऐसे अनेकों स्कूल डीएम के निशाने पर हैं ….