ब्रेकिंग लखनऊ

नगर निगम जोन 6 जोनल अधिकारी के पास नहीं है पत्रकारों का फोन उठाने का समय कई बार पत्रकार द्वारा कॉल करने के बाद भी नगर निगम जोन 6 जोनल अधिकारी पत्रकार का नहीं उठाते हैं मोबाइल कॉल
नगर निगम जोन6के क्षेत्र बड़े-बड़े कारनामे सामने आ रहे हैं नगर निगम जोन6 अंतर्गत दुबग्गा सब्जी मंडी के गेट नंबर 2 गेट नंबर 3 के सामने अतिक्रमणकारियों कर रखा है बड़ी तादाद में अतिक्रमण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है
दुबग्गा सब्जी मंडी के गेट नंबर 2 गेट नंबर 3 पर दबंगों द्वारा बेची जा रही है प्रतिबंधित पॉलीथिन पन्नी
दबंगों के बल पर मासूम बच्चे गलत कार्य में सम्मिलित होकर बेच रहे प्रतिबंधित पॉलीथिन पन्नी दबंगों द्वारा कराया जा रहा है मासूम बच्चों से बाल मजदूरी
लखनऊ नगर निगम जहां बड़े-बड़े दावे कर रहा है प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्रवाई करने का वहीं पर नगर निगम जोन 6 के दावे हवा हवाई नजर आ रहे हैं प्रतिबंधित पॉलीथिन पन्नी खुलेआम रोड पर बेची जा रही है खुलेआम रोड पर अंबार लगा हुआ है प्रतिबंधित पॉलीथिन पन्नी का
यह खेल कई सालों से चल रहा है सूत्र अधिकारियों को सब मालूम है अधिकारी प्रलोभन के चक्कर पर नहीं करते कोई कार्रवाई
अगर अधिकारी प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ने का छापा मारें तो कई कुंटल दुकानों से प्राप्त की जा सकती है प्रतिबंधित पॉलीथिन पन्नी नगर निगम जोन6 के द्वारा कार्रवाई के नाम पर की जाती है खानापूर्ति नगर निगम जोन6 की सीमा में गलत कार्य को दे रहे हैं अधिकारी बढ़ावा होने वाले गलत प्रतिबंधित कार्यों में सम्मिलित है कुछ अधिकारी