
प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड मामले में लगातार कार्रवाई जारी
कोर्ट ने हत्याकांड में अतीक के दोनों बेटों पर कसा शिकंजा
अली और उमर के खिलाफ दाखिल रिमांड को मंजूर किया
दोनों की रिमांड को तामील भी करा दिया गया है
नैनी जेल में बंद अली,लखनऊ जेल में बंद है उमर
दोनों पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप
एसीपी धूमनगंज की जांच में दोनों के मिले पुख्ता सबूत
साजिश में शामिल के दोनों के खिलाफ मिले पुख्ता सबूत.