
(डकैती, जानलेवा हमले तथा मारपीट व छेड़खानी के मामले में वांछित चार परिवारीजनों शातिर पर एसएसपी ने किया 25000-25000 रूपये का इनाम घोषित )
एटा ! थाना अलीगंज एटा पर पंजीकृत मुअसं- 294/21 धारा 395, 307, 354ख, 323, 506 भादंवि थाना अलीगंज एटा में अभियुक्त 1. रामनाथ पुत्र लालाराम निवासी ग्राम अमृतपुर रघुपुर थाना जसरथपुर एटा 2. प्रमोद पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम अमृतपुर रघुपुर थाना जसरथपुर एटा 3. पुष्पेंद्र पुत्र जोगेंद्र निवासी ग्राम अमृतपुर रघुपुर थाना जसरथपुर एटा 4. विक्रांत पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम अमृतपुर रघुपुर थाना जसरथपुर एटा वांछित अभियुक्त हैं तथा लगातार फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। लगातार प्रयास व दबिश के उपरान्त भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और न ही मा0न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। एसएसपी एटा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 25000- 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।