
एटा– कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 02.04.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ *थाना क्षेत्र कोतवाली नगर* में थाना कोतवाली नगर एटा से जीटी रोड होते हुये रिषी मार्केट से बस स्टेण्ड से माया पैलेस से अविनाशी सहाय इण्टर कालेज से माया देवी इण्टर कालेज से निधौली रोड से हीरा नगर से प्राथमिक विद्यालय चौचा बनगाँव से अम्बेडकर पार्क होते हुये संजय नगर से सामुदायिक विकास केन्द्र अम्बेडकर नगर से जेल रोड होते हुये गाँधी मार्केट प्रिन्टिस गर्ल्स कालेज से मदालसा इण्टर कालेज उद्देतपुर से प्राथमिक पाठशाला गंगनपुर तक में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।