स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को भगाना है…….डा. उमेश कुमार त्रिपाठी

सात का वार संचारी रोगों की होगी हार… डा. ए.के.वाजपेयी


स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को भगाना है…….डा. उमेश कुमार त्रिपाठी


( विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भव्य रैली द्वारा जनजागरण )
एटा ! चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त निर्देशन में संचारी रोगों के समूल विनाश के लिए आज सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भव्य रैली का अपने कर कमलों से फीता काटकर मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार वाजपेयी द्वारा शुभारम्भ किया गया ! इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के नेत्रत्व में एसीएमओ एन.एच.एम. डा. सुधीर कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. एस.के. नागर , स्टेनो सीएमओ मुकेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिहं सहित मलेरिया अनुभाग के सभी निरीक्षकों ने प्रतिभाग किया ! मलेरिया विभाग के स्टाफ व स्काउट गाइड्स तथा आधा दर्जन विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने रैली में शहर के मुख्य मार्गों पर मार्च पास्ट करते हुऐ जन जागरण कर लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक किया ! संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली का शुभारंभ कर सीडिओ डा. अवधेश कुमार वाजपेयी ने कहा कि सात का वार करने से ही संचारी रोगों की हार हो सकती है ! इसके लिए मस्तिष्क ज्वर का प्रथम टीका 9 माह से 12 माह के बच्चे को और दूसरा टीका 16 माह से 24 माह के बच्चे को नियमित टीकाकरण अनिवार्य है ! दूसरा घरों के अन्दर व आस पास सफाई रखें एवं तीसरा मच्छरों से बचने के लिए तन ढके कपडे पहने व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा चौथा स्वच्छ पेयजल का ही सेवन करें तथा पांचवां अपने घरों के आस पास गंदा पानी एकत्रित न होने दें , वहीं कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुऐ स्वंय के शरीर की भी बेहतर सफाई रखें ! रैली को संबोधित करते हुऐ सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आम लोगो के प्रति स्वस्थ व्यवहार अपनाकर उन्हें जागरूक करते हुऐ भी संचारी रोगों को पनपने से रोका जा सकता है ! आज मुख्यालय पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भव्य रैली के साथ ही सभी ब्लॉकों में सीएचसी व पीएचसी के प्रभारियों द्वारा भी कस्बों के अन्दर रैलियां निकालकर जन मानस को जागरूक कर संचारी रोगों पर रोकथाम की कवायद की गयी !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks