
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना मिरहची तथा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 07.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल के साथ *थाना मिरहची* के ग्राम नगला धिरामई, अखतौली, नयाबांस, नगला कल्याण, नगला ख्याली, गांव जिन्हेरा, कस्बा मिरहची, तथा *थाना कोतवाली देहात* के लिप्टन चौकी क्षेत्र के ग्राम सिराव, जावड़ा चौकी क्षेत्र के वल्नरेबल ग्राम नगला धनी तथा कस्बा देहात क्षेत्र में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।