
एटा ।आज दिनांक 6 मार्च समस्त सम्मानित शहरी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 33/11 केवी उपकेन्द्र रेलवे रोड, एटा पर स्थापित पुरानी जर्जर वीसीबी मशीनों को बदलकर नवीन वीसीबी मशीनें दिनांक 7 मार्च 2024 को स्थापित कराने का कार्य किया जाना है, जिसके कारण 11 के0वी0 पोषक माल गोदाम एवं बनगांव (मौहल्ला सन्तोष नगर, शान्तीनगर, नगला पोता, इस्लाम नगर, श्रंगार नगर, निधौली रोड, मयूर बिहार एवं चौंचा बनगांव के आस-पास के क्षेत्रों में) ‘की विद्युत आपूर्ति समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बाधित रहेगी।
अतः उल्लेखित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उक्त अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था कर निगम के कार्य में सहयोग प्रदान करें।