एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना पिलुआ तथा थाना मारहरा क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल आईटीबीपी के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 06.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल आईटीबीपी के साथ *थाना पिलुआ* के ग्राम दरबपुर, बरई, गुलाबपुर, भदवा, नंगला गुलर, कस्बा पिलुआ, मुखरना तथा *थाना मारहरा* के ग्राम नंगला परसी, मेहनी सौरा, ओरनी, हिम्मतपुर काकामई, गोकनी, नंगला मुहारा व कस्बा मारहरा में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।