
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना जलेसर तथा थाना सकरौली क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल आईटीबीपी के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 04.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल आईटीबीपी के साथ *थाना जलेसर* के ग्राम रनौसा, सराय नीम, ऊँचा गाँव व कस्बा जलेसर तथा *थाना सकरौली* के ग्राम नगला गडरिया, नगला श्री कृष्ण, शाहनगर टिमरूआ, नगला उम्मेद व बलिदादपुर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।