एटा डीएम की जनहितैषी पहल….
प्रदर्शनी परिसर में लगेगा एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
एटा। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. लता मंगलानी ने बताया है कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के आदेशानुसार एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय जिला औद्योगिक विकास प्रदर्शनी सैनिक पड़ाव जी०टी० रोड एटा पर दिनांक 7 फरवरी 2024 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। जिसमें डा. लता मंगलानी, डा रूप किशोर, डा मुकेश वर्मा, डा हितेश खन्ना, डा रूपेश सक्सैना , डॉ महेंद्र अग्रहरि, डॉ संगीता, डॉ विजयलक्ष्मी आदि योग्य डाक्टरों द्वारा चिकित्सा मेला में आने वाले मरीजों को होम्योपैथी दवा सहित निःशुल्क उपचार दिया जाएगा।