
एटा, 4 फरवरी।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि विश्व हिन्दू परिषद सन् 1964 से हिन्दू समाज को जगाने का कार्य कर रहा है इस के चलते 60 बर्ष पूर्ण करने जा रहा हैं।
श्री चौहान ने कहाँ कि विश्व हिन्दू परिषद ने हिन्दू समाज को हमेशा एकजुट रहने का संदेश दिया लेकिन कुछ राजनैतिक पार्टियों ने हिन्दू समाज को वोटों के खातिर बांटने का कार्य किया इसलिए हिन्दू समाज भिन्न भिन्न जातियों में बटा रहा।जिसके कारण हिन्दू समाज कमजोर हुआ लेकिन अव समय आ गया है एकजुट होने का क्योंकि अब लोकतंत्र का जमाना है लोकतंत्र में अगर हम लोगों को जितना है तो वोट की चोट देनी होगी लेकिन अव संपूर्ण हिंदू समाज का एक ही नारा होना चाहिए जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। कुछ लोग समाज के ठेकेदार बन जाते हैं ऐसे ठेकेदारों से भी हम लोगों को सावधान रहना होगा। लोकसभा चुनाव होने वाले हैं तथा राजनीतिक पार्टियो अब हम लोगों के दरवाजों पर दस्तक देना शुरू कर देंगी तथा हम लोगों को पार्टियां तरह-तरह के प्रलोभन देगी तथा हम लोगों को प्रलोभन मे न आकर अपनी बुद्धि विवेक से निर्णय लेना है।