धीमी गति से चल रहा फ्लाई ओवर का कार्य व्यापारियों के धंधे चौपट, कस्बे में जाम से परेशान थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ को सौंपा ज्ञापन… बिहारीगढ (समाचार)

दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे अथॉरिटी की कार्यदाई संस्था कस्बे में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य धीमी गति से कर रही है। दुपहिया वाहन संचालकों को रोड क्रॉसिंग करने हेतु कोई भी क्रॉसिंग नहीं दिया गया है। जिस कारण दूर दराज के गांवों से आने वाले लोग तो परेशान है ही, स्कूल, मंदिर, मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलों में जाने वाले लोगों को भी सड़क पार करने काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। सर्विस रोड पर ट्रैफिक वन-वे की व्यवस्था की गई थी परंतु वह भी चौपट नजर आ रही है। जिसकी वजह से कस्बा व्यापारियों के धंधे चौपट हो चले हैं कस्बे में वाहनों का संचालन सुचारू रूप से कराने के लिए व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहारीगढ थानाध्यक्ष विनोद कुमार से मिला और एक ज्ञापन सौंपते हुए कम से तीन जगह रोड क्रासिंग खोलने और जाम से छुटकारा दिलाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में मुख्य रूप से अशोक राठौड़ नमन खुराना अश्वनी मित्तल, संदीप सैनी, कुलदीप वर्मा, सरदार देवेन्द्र सिंह, मोनू धीमान, संदीप वर्मा, अरविंद राठौर (सोनू) अंकित चौहान आदि शामिल रहे।