
प्रिय उचित दर विक्रेता साथियों आप लोगों को अवगत कराना है कि कल दो सत्र में खाद्य आयुक्त महोदय से वार्ता हुई खाद्य आयुक्त महोदय और अपर आयुक्त खाद्य महोदय के साथ प्रमुख सचिव खाद्य महोदय से भी वार्ता हुई₹200 प्रति कुंतल की पत्रावली प्रमुख सचिव खाद्य के स्तर से फाइनल होकर एनओसी के लिए संबंधित विभिन्न विभागों के पास जाएगी एनओसी प्राप्त होने के उपरांत फाइल मुख्यमंत्री महोदय के पास जाएगी तत्पश्चात हम लोगों का कमीशन बढ़ेगा इस क्रम में आज वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री खन्ना जी से व खाद्य राज्य मंत्री श्री सतीश शर्मा जी से मुलाकात की गई और उनको स्थिति की गंभीरता व लाभांश पत्रावली की जानकारी दी गई इस प्रक्रिया को फाइनल होने में एक माह अथवा कम, ज्यादा का समय लग सकता है प्रमुख सचिव महोदय और अपर खाद्य आयुक्त खाद्य आयुक्त महोदय के ठोस आश्वासन के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाता है कि कुछ समय इन विधिक प्रक्रियाओं के पालन में लगेगा इस प्रक्रिया को फाइनल करने के लिए हमें प्रमुख सचिव खाद्य महोदय के आश्वासन / निवेदन पर उनको समय देना चाहिए तब तक के लिए हम लोगों की वितरण बन्द की हड़ताल स्थगित की जाती है यहां पर यह विशेष उल्लेखनीय है कि हमारी हड़ताल समाप्त नहीं हो रही है मात्र हमारी हड़ताल कुछ समय के लिए स्थगित हो रही है
*आपका अपने
*प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश*
राजेश तिवारी
अशोक कुमार मल्होत्रा
कमलेश मिश्रा