
नए आरक्षकों को उनके मूल इकाई में भेजा जाए* मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अब जल्द ही ग्वालियर और जबलपुर में कमिश्नर सिस्टम लागू होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव इसकी घोषणा कर चुके हैं। सीएम के आदेश में पुलिस हेडक्वार्टर से जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य जिलों से उपलब्ध कराए गए नव प्रशिक्षित आरक्षकों को उनके मूल इकाई में वापस भेज दिया जाए।दरअसल जबलपुर में बुधवार को हुई संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान ये मामला मुख्यमंत्री के सामने आया।इसके बाद सीएम ने डीजीपी को इस संबंध में निर्देश दिए,इसके बाद गुरुवार को *पीएचक्यू* ने आदेश जारी कर दिया है।जबलपुर के 100 जवान कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल में कर रहे थे नौकरी,अब यह सभी अपनी मूल इकाई में लौट सकेंगे।जबलपुर कानून व्यवस्था संबंधी संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला आया था।