
लखनऊ – कानून-व्यवस्था और पुलिस प्रशिक्षण पर DGP के निर्देश
अभ्यर्थियों का कैरेक्टर वेरिफिकेशन:
सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों का मेडिकल के तुरंत बाद कैरेक्टर वेरिफिकेशन किया जाए।
यह प्रक्रिया तेज और समयबद्ध हो ताकि प्रशिक्षण में कोई देरी न हो।
प्रशिक्षण की प्रक्रिया:
तय टाइमलाइन के अनुसार प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।
अभ्यर्थियों को सभी जरूरी सूचना समय से मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
नशा और तस्करी के खिलाफ सख्ती:
मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
यदि पुलिसकर्मी भी इसमें लिप्त पाए जाएं, तो उनके खिलाफ उदाहरणात्मक कार्रवाई की जाए।
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर शिकंजा:
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
तकनीकी निगरानी:
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन और CCTV का बेहतर इंतजाम किया जाए।
इस VC में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी मौजूद रहे।