
एटा। शासन के निर्देश के क्रम में एक अप्रैल से शुरू हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने संयुक्त रूप से कलक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया !
इस दौरान संचारी रोगों से बचाव एवं जनजागरूकता हेतु मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में आगामी 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा, तो वहीं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान संचालित होगा !
डीएम, सदर विधायक ने कलक्ट्रेट से निकाली गई जनजागरूकता रैली में स्वयं भी पैदल मार्च कर लोगों से अभियान का हिस्सा बनने की अपील की , साथ ही संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया !
स्वास्थ्य विभाग को सम्पूर्ण अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर विकास, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, दिव्यांगजन कल्याण, पशुपालन, कृषि, सिंचाई, मनोरंजन, खाद्य सुरक्षा, उद्यान, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना आदि से सामंजस्य स्थापित कर अभियान को सफल बनाया जाए। कार्यक्रम का संचालन दयानन्द श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, पालिकाध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड, जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राएं आदि मौजूद रहे।