
पटियाली ( कासगंज ) मंगलवार को शिक्षक एवं कर्मचारियों ने ब्लैक डे मनाते हुए अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन प्रणाली का पुरजोर विरोध किया ! आपको बता दें सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक लंबे अरसे से आंदोलन करते चले आ रहे हैं , लेकिन सरकार का ध्यान इस तरफ बिल्कुल भी नहीं जा रहा है, जिससे कर्मचारियों एवं अधिकारियों में कड़ा आक्रोश है । शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहान पर अपने तैनाती स्थल पर अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पेंशन प्रणाली का विरोध किया है। साथ ही साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष अटेवा योगेश यादव ने सभी शिक्षक कर्मचारियों से 1 मई को दिल्ली चलने का आह्वान किया और कहा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा । किसी भी कीमत पर एनपीएस और यूपीएस स्वीकार नहीं है।इस दौरान योगेश यादव ,श्रवण कुशवाहा,मलिखान सिंह,हेमलता,विनीता, सुमन,नीरज,उमेश,फुरकान, दिलीप,अरविंद,गौरव,सौरभ, हाशिम बेग,जावेद,मुनेश राजपूत, गजेंद्र यादव,राजेश यादव,राजेंद्र चतुर्वेदी,निलेश चौहान,सुनीता शाक्य,सत्यनारायण,देवेंद्र,नदीम,संजीव,दीपक,रामकिशोर,हर्ष सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।