
एटा– आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, एवं जनपद में शांति एवं सदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एटा व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एटा सहित,जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एटा श्री योगेन्द्र कुमार सहित आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, एवं जनपद में शांति एवं सदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट, सुश्री कृतिका व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी एटा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। साथ ही आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने अपने थाना क्षेत्र के अनुसार कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।