
कासगंज,जनपद के थाना सिकन्दर पुर वैश्य के ग्राम खिलेरा निवासी संजीव कुमार मिश्र पुत्र लक्ष्मीनारायण मिश्रा ने थाने में लिखित सूचना दी कि उनके चचेरे भाई ,खाद डीलर से बदमाशों ने , चाबी दुकान , मोबाइल , और रुपए सहित थैला छीन लिया।इसी तरह थाना गंजडुंडवारा के ग्राम नगला बरेठी निवासी अयूब पुत्र अब्दुल रज्जाक ने थाना गंजडुंडवारा को सूचना दी कि वह और उसकी पत्नी बैंक से पैसे निकाल कर ला रहे थे कि बदमाशों ने साइकिल पर टंगा थैला उड़ा लिया। घटनाओं की गम्भीरता पर स्थानीय पुलिस और एसओजी , सर्विलांस की मदद से चार बदमाशों को दबोचने में सफलता प्राप्त की।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेम कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि इन चारों बदमाशों के नाम शिशुपाल पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम बलहार पुर थाना सिढपुरा पता हाल संबलपुर थाना पिसाबा जनपद अलीगढ़ 2. राजू उर्फ हरपाल पुत्र ख्याली राम ,3.मकरन्द पुत्र सूबेदार निवासी उपरोक्त बौबी पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला पटियन थाना सोरों कासगंज पता हाल निवासी ग्राम संबलपुर थाना पिसावा , अलीगढ़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शिशुपाल पर जनपद बुलन्दशहर , रामपुर , बरेली , कासगंज, फिरोजाबाद , फतेहगढ़ के विभिन्न थानों में चौबीस मुकदमे संगीन अपराधों में दर्ज है ,राजू पर इटावा , कासगंज ,एटा जनपद के विभिन्न थानों में छह , बौबी पर दो , और मकरंद पर भी दो मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है । उन्होंने बताया कि इनके पास से 1,58000 रुपए नकद ,दो मोबाइल फोन ,एक तमंचा ,दो जिन्दा कारतूस 315 बोर और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा नं ,16 ए एल बरामद किए गए हैं।
डा. विनय शौनक ,