
आगरा,राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद आगरा में बवाल मचा हुआ है। बुधवार को करणी सेना ने राज्यसभा में बयान देने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला कर दिया। साथ ही जमकर बवाल किया। घर में तोड़फोड़ कर दी। वहीं इस घटना से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है।

घटना के बाद सपा कार्यकर्ता हरीपर्वत थाने पहुंचे। उनमें पुलिस की माैजूदगी में हुए हमले को लेकर आक्रोश था। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चूड़ियां दिखाईं। सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि करणी सेना का ये जानलेवा हमला था। काफी दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम अवांछनीय तत्व सांसद रामजी लाल सुमन को धमकी दे रहे थे। बुधवार को सुबह से ही उन पर हमले की तैयारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं अपनाई। ये हमला ऐसा था कि यदि परिवार का कोई सदस्य सामने आ जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी।
सपा नेता ने कहा कि बवालियों ने तमाम गाड़ियां तोड़ दीं, घर के अंदर तोड़फोड़ की गई। एक भय का माहाैल बना दिया गया। हैरानी की बात ये रही कि कुबेरपुर से हरीपर्वत तक ये लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए, लेकिन पुलिस इन्हें नहीं रोक सकी। इस पूरी घटना में पुलिस अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं सपा नेत्री मोनिका नाज खान ने थाना हरीपर्वत पहुंचकर पुलिस और सरकार को चूड़ियां दिखाते हुए कहा कि ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाए। इस माैके पर तमाम सपा नेता माैजूद रहे।