
एटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज विनीत पाराशर बाल्मीकि को दुबारा शहर अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके निवास पर पहुंच कर फूल माला पहना कर स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में ठाकुर अनिल सोलंकी पीसीसी,सुनील गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,चंद्र कांत गांधी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस,भोला गुप्ता,ओमप्रकाश तोमर,अभिषेक मिश्रा,पंकज गौतम,सौरभ सोलंकी,जितेंद्र राना,प्रियांशु पाराशर,हीरा पाराशर,चंदन पाराशर,गोविंद पाराशर,पीयूष पाराशर,सोमेश कुमार आदि।