
जनपद मैनपुरी के भोगांव
तीन दिवसीय सालाना उर्स का हुआ समापन
होली की छट पर लगने वाले हजरत सईद सैय्यद अबू बक्र रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का हुआ समापन!
उर्स मे बाहर से आयी कव्वाल पार्टी ने अपने अपने कलाम पेश किये शमाईल साबरी कव्वाल पार्टी अलीगढ़ ने आ दिल मे तुझे रख लू छोड़ सारी दुनिया को चल मदीना चलते , अमिर इमरान कव्वाल पार्टी गुरसायगंज ने ख़्वाजा पिया मेरा, तारिक चिस्ती क़व्वाल पार्टी कासगंज ने मोला अली, अरशद ताज समसाबाद ने तेरी निस्बत मेरी किस्मत खुल जाये, जाहीर साबरी कव्वाल पार्टी ने कलीयर चलो साबिर पिया, तारिक चिस्ती कासगंज ने मेरे अबू बक्र क़े दीवाने , अयाज अली कव्वाल पार्टी आगरा ने मोला अली अली मोला अली अली आदि कलाम पेश किये इस के बाद बाबा अबू बक्र का कुल सरीफ हुआ कुल के बाद फतेहा खानीं हुई देश में अमनो चैन की दुआ माँगी
उर्स समापन पर मुख्य अतिथि के रूप पे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अलोक शाक्य रहे विशिष्ट अतिथि मास्टर गुलजार कैलाश दरोगा जी अकबर कुरैशी पप्पू यादव आदि को डॉo अयाज मंसूरी एवं सदर लाल मोहम्मद ने पगड़ी व बैज लगा कर सम्मानित किया ! अतिथियों को कब्बॉल पार्टी ने अपने अपने कलामो पर झूमने को मजबूर कर दिया साथी अतिथियों ने उर्स मे कब्बालो को इनाम से नवाज़ा और चादर पोशी की रस्म को अदा किया
इस मोके पर अली मोहम्मद मो शमी गोविन्द यादव सतेंद्र शाक्य बबलू उर्फ कमल हसन, गुल्लू मास्टर इस्लामुद्दी,मुवीन अली हसन , शाहनवाज शानू जावेद कुरैशी हाफ़िज़ शीबू कुरैशी खुर्शीद मंसूरी शरीफ मंसूरी आरिफ, इरशाद, इकरार उर्फ़ डाक्टर रिजवान रुस्तम अल्वी अमित कुमार रावल सिंह सौरभ गुप्ता अल्ताफ कुरैशी शहनूर उर्फ़ भूरा रवि शाक्य प्रांशु पाल राहुल कश्यप कय्यूम अंसारी इकराम, रियाज लल्ला छोटे रानू आसिफ खान हाजी चांगेज अल्वी राज मंसूरी आदिल बन्ने रियाज़ साहिल शाहरुख रिज़वान आदि लोग मौजूद रहे.