तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार,पति ने पुलिस से लगाई वापस लाने की गुहार

बलिया।मेरठ के सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी मामले ने देशभर को दहला दिया है‌।इस मामले के बाद अब बेवफा पत्नियों के कई किस्से सामने आ रहे हैं।हालांकि पति को मारकर रास्ते से हटाने से ज्यादा अच्छा है कि रास्ता अलग कर लिया जाए। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक महिला को अपने पति के दोस्त से प्यार हो गया।कुछ समय तक दोनों ने अपना रिश्ता छिपाया,लेकिन जब राज खुल गया तो दोनों भाग गए।महिला का पति अपने बच्चों के साथ थाने के चक्कर काटता फिर रहा है,उसकी सिर्फ एक ही गुहार है कि उसके बच्चे की मां खोजकर ला दो।

आपको बता दें कि जिले के चितबड़ा गांव के मानपुर पिपरा खुर्द गांव के रहने वाले सत्येंद्र साहनी की शादी 12 साल पहले गाजीपुर जिले के नसरतपुर की एक युवती से हुई थी।दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें से 2 बेटे और एक बेटी है। सत्येंद्र अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था, सत्येंद्र की पत्नी भी उसके साथ रहती थी।वहीं उसकी मुलाकात देवरिया के एक युवक से हुई।वह भी सत्येंद्र के साथ ही काम करता था।कुछ दिन पहले सत्येंद्र अपने बच्चों और पत्नी को लेकर गांव आया था।तभी उसके साथ काम करने वाले देवरिया का युवक सत्येंद्र की पत्नी को ले कर फरार हो गया। महिला अपने प्रेमी के साथ भागते हुए घर से नगदी और जेवर के साथ सिर्फ अपना एक ही बच्चा साथ ले गई।ये बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

सत्येंद्र साहनी ने पुलिस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है,साहनी सिर्फ पुलिस से अपने बच्चों की मां लौटाने की गुहार लगा रहा है,पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है ताकि महिला को ढूंढा जा सके।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks