
नवी मुंबई में कलेक्टर कार्यालय ठाणे की ओर से महानायक फाउंडेशन के माध्यम से सरकार के द्वार पर बहुत सारी सुविधाएं हैं, लेकिन जनता को इनके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण कलेक्टर कार्यालय ठाणे ने अनोखे तरीके से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने का कार्यक्रम आयोजित किया।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के महाराष्ट्र राज्य के उपाध्यक्ष किशोर लोंढे ने यह भी कहा कि जब तक जनता को इसका उपयोग किया जाएगा तब तक कार्यक्रम पूरा नहीं हो सकता। आरपीआई के तुर्भे स्टोर शाखा अध्यक्ष अभिमान जगताप ने बताया कि सरकार बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सुविधाएं दे रही है।
साथ में किशोर राठौड़, दत्तात्रेय दिवाने शाखा प्रमुख एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
स्ट्रीट थिएटर कलाकार.
दिलीप कांबले, अभिजीत जाधव, तुषार जाधव, अभिजीत कांबले, गणेश रोडगे, विजय कांबले, मिष्टी मुरुदकर, अनामिका कांबले, समृद्धि कोलम्बेकर, पूजा सावंत