सुल्तानपुर
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान वायरल

जनसभा में बोले- “सात दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाया, गड्ढे में फेंकवाया”
बयान का वीडियो वायरल, सियासी हलचल तेज
संवैधानिक यात्रा के तहत सुल्तानपुर पहुंचे थे संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं डॉ. संजय निषाद
चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह का मामला
Note
संजय निषाद का इशारा जानते है किधर है…. संजय निषाद ने ज़ब से राजनैतिक सफऱ शुरू किया है तब से मंत्री बनने तक उन्होंने सात दरोगाओ को तुड़वाया है और गड्डे मेँ फिकवाया है… तब मंत्री बने… है!!
यह कहना है बीजेपी के मंत्री का…. तब बीजेपी इस बयान की जाँच कराएगी कि आखिर वो सात दरोगा कौन है जिनके मंत्री जी ने हाथ पैर तुड़वाये है…. जिन्दा भी है या मर गए…