
मथुरा में अपने साथी की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और फिर पुलिस लाइन के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण मथुरा-आगरा मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। यहां से विरोध करते हुए अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और काम बंद करा दिया।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि शहर कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णा नगर प्रभारी विक्रांत तोमर ने 13 मार्च को कृष्णा नगर निवासी अधिवक्ता अमरजीत सिंह की पिटाई की। इसके साथ ही अधिवक्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया।