अखिल भारतीय किसान सभा का 16 वां राज्य सम्मेलन हुआ संपन्न

रीवा/ अखिल भारतीय किसान सभा का 16 वां , मध्यप्रदेश, राज्य सम्मेलन 8 मार्च को मानस भवन रीवा में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में मध्यप्रदेश के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। शहीद बेदी पर माल्यार्पण करने के साथ एक रैली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। रैली शहर की मुख्य सड़कों पर होती हुई सभा में तब्दील हुई और उदघाटन सत्र प्रारंभ हुआ। जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्मेलन का उद्घाटन करते किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य अतिथि देश के जानेमाने किसान नेता राजन क्षीरसागर अपने उद्बोधन में कहा कि देश के किसान जिंदगी और मौत की लड़ाई से जूझ रहे हैं। सरकार की कृषि नीति ने लाखों किसानों की जान ले ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने से सरकार इंकार कर रही है, किसानों से जमीन छीनकर कॉरपोरेट के हवाले करने की योजना पर सरकार पूरा जोर लगाए हुए है। सरकार एक तरफ तो कॉरपोरेट घरानों के अरबों रुपए के ऋण ब्याज माफ कर रही है, लेकिन किसानों को फसल पर बढ़ती लागतों और खाद बीज के लिए बैंकों से मिलने वाले कर्ज पर रोक लगा दी। वो कहते हैं सरकार द्वार घोषित किसानों की दो गुनी आय की घोषणा सिर्फ एक शगूफा बनकर रह गया। और अभी हाल ही में कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति ढांचा बनाकर पुराने तीनों काले कानूनों को पुनर्जीवित की योजना जिससे देश के किसान जमीन और उपज से हाथ धो बैठेंगे, खारिज किए जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को सी2+50% के हिसाब का भुगतान और स्वामीनाथन की अन्य अनुशंसाओं का पालन सरकार द्वारा नहीं किया जाता, बैंकों से ऋण माफी के लिए और वसूली अभियान के खिलाफ तेज आंदोलन ही किसानों के जीवन को बचाने का एक मात्र रास्ता है। आमंत्रित मध्यप्रदेश के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी वर्षों से किसानों की समस्याओं पर अपनी राय देती आयी है, पार्टी की सारी संवेदनाएं किसानों से हैं जिसके लिए राज्य पार्टी, किसानों के आंदोलन को मजबूत करने और दिशा निर्देशन का कार्य करती है। उन्होंने सरकार की किसानों की समस्याओं के प्रति उपेक्षित भाव और किसंबविरोधी नीतियों के लिए तीखी आलोचना करते हुए किसानों से तीव्र आंदोलन का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी बांध परियोजना, बाण सागर बांध में पानी होते हुए किसानों को सिंचाई का पानी दो वर्षों से नहीं दिया जा रहा। और वहीं वाण सागर का सारा पानी प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिया दिया गया, और किसानों की फसलें खेतों में सूखे का सामना कर रहीं, वे कहते हैं कि साफ दिखाई देता है कि सरकार किसानों की तकलीफों केनप्रति उदासीन है।
पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के चुनाव के साथ दूसरे सत्र का प्रारंभ हुआ। सम्मेलन में प्रदेश के किसान नेता जनक राठौर ने अपनी संगठन रिपोर्ट पेश की, और प्रदेश के राज्य अध्यक्ष किसान नेता प्रह्लाद बैरागी ने किसानों के राजनीतिक मस्लों पर अपनी बात रखी। रिपोर्ट पर सम्मेलन में पधारे 13 जिलों के प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया। संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता शिव सिंह, ए. आई. एस. एफ. के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल भायजी, मध्यप्रदेश किसान सभा के रामवीर सिंह, शहीद राघवेंद्र सिंह किसान मोर्चा के इंद्रजीत सिंह ने प्रतिनिधियों को अपने शुभकामना संदेश देते हुए किसान समस्याओं और सरकार के विरुद्ध संघर्ष तेज करने का आव्हान किया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मेलन में आई महिला किसान नेत्रियों को सम्मानित किया गया। अंत में 19 सदस्यीय राज्य परिषद का गठन किया गया जिसमें जनक राठौर, प्रह्लाद बैरागी, गया प्रसाद मिश्रा, मोहन राठौर, सुरेश राठौर, संतोष केवट, सुरेश राठौर, हीरालाल राठौर, अरविंद कुमार साह, श्रवण कुमार विश्वकर्मा, राम रसीले नाई, रूक्मण बैग, अशोक पाठक, लालमणि त्रिपाठी, मोतीलाल शुक्ला, पंकज पटेल, शुभम उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, इंद्रभान पटेल, राहुल भायजी, चुने गए,
साथ ही एक राज्य सचिव मंडल का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें रीवा के जाने माने किसान नेता गया प्रसाद को राज्य का अध्यक्ष, किसान नेता प्रह्लाद दास बैरागी – कार्यकारी अध्यक्ष, जुझारू जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी एवं अशोक पाठक – उपाध्यक्ष, एडवोकेट और किसान नेता जनक राठौर – महासचिव, राजकुमार शर्मा – सचिव, और राहुल भायजी – कोषाध्यक्ष के लिए चुने गए। सम्मेलन में पधारे समस्त प्रतिनिधियों, और मंचासीन वरिष्ठ किसान नेताओं और मुख्य अतिथि के प्रति सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष गयाप्रसाद मिश्रा ने आभार प्रगट करते हुए सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks