
फर्रुखाबाद/ कायमगंज-कोर्ट के आदेश के बावजूद जमीन पर कब्जा न होने के कारण14 नाम दर्ज 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के सत्तारनगर इनायतनगर में जमीन पर कब्जा न होने के कारण पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए 14 लोगों को नाम दर्ज तथा 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कायमगंज के पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार दिवाकर ने झ्व्वूपुर क्रॉसिंग के पास जमीन खरीदी थी यह जमीन विवादित थी कुछ समय पूर्व प्रधान ने एक युवती के नाम पट्टा कर दिया था युवती ने भूमिधरी कराके जमीन दूसरे के नाम बेच दी उनसे यह जमीन संतोष कुमार दिवाकर ने खरीदी है इस जमीन पर कई सालो से विवाद चला आ रहा है यह जमीन बच्चों के शव दफनाने के लिए बतायी जा रही है और इसी जमीन पर कई बच्चों के शव गड़े हुए हैं संतोष कुमार दिवाकर ने 2023 में कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को जिला पंचायत सदस्य को कब्जा दिलाने के लिए आदेश किया। शुक्रवार संतोष कुमार अपने लेबर के साथ भूखंड पर काम करा रहे थे तभी इनायतनगर की तरफ से सैकड़ो की भीड़ ने आकर कब्जे को रुकवा दिया सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किया ग्रामीण नहीं माने पुलिस के साथ गाली गलौज एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य को गाली देने लगे। भूखंड से पुलिस प्रशासन एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोतवाली पहुंचे और अपनी तहरीर में 14 नाम दर्ज 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। कोर्ट का आदेश ना मानकर यह कार्यवाही की गयी है।