
एटा ~ शराब माफियाओं के कारनामों पर बड़ी कार्यवाही, थाना राजा का रामपुर पुलिस ने कराया करीब 17,272 रुपए की अवैध शराब का विनष्टीकरण ।
…………….…………………………. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.03.2025 को क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधांशु शेखर, नायब तहसीलदार अलीगंज श्री हिमांशु पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय श्री वी0के0 सिंह व थानाध्यक्ष राजा का रामपुर श्री किशोरी लाल मीना की उपस्थिति में थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुए माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर भिन्न-भिन्न अभियोगों से सम्बन्धित 68 लीटर अवैध शराब *कीमत करीब 17,272 रूपए* का विनिष्टीकरण कराते हुए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब नष्ट कराई गई।