
एटा…
ई-लाटरी के माध्यम से आज होगा शराब की दुकानों का आवंटन
नोडल अधिकारी आयुक्त महोदया संगीता सिंह के निर्देशन में होगा आवंटन
जिला पंचायत के जनेश्वर मिश्र में होगा आवंटन
जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया जिले में देशी मदिरा की कुल 329, कम्पोजिट शॉप 266, मॉडल शॉप 23 एवं भांग की दुकाने 34 कुल 652 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।
25 दुकानों पर एक-एक ही आवेदन है। इनकी ई लाटरी नहीं निकलेगी। इन दुकानों को उन्हें आवंटित कर दिया जाएगा।
सभी दुकानों के लिए कुल 9786 आवेदन हुए हैं।