
.बधाई एवं मंगल कामना .
आज श्री सुरेन्द्र भट्ट जी निवासी जनपद जबलपुर मध्य प्रदेश को उनकी ब्रहम भट्ट समाज के प्रति सजगता जागरूकता और सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें जनपद जबलपुर का युवा जनपद अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।आपके अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने और जनपद अध्यक्ष मनोनीत होने पर आपको अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना व बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन ।आशा है आप अपने प्रयास और कार्य से ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी को और अधिक उचाईयों पर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करेंगें।
जय माँ सरस्वती
जय हो