
एटा,स्व राजीव शास्त्री पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस के निवास तहसील के पीछे कैलाश गंज एटा पहुंच कर उनके पुत्र नवीन भारद्वाज,राहुल भारद्वाज को माननीय श्री अजय राय जी प्रदेश अध्यक्ष जी ने पत्र के माध्यम से शोक संवेदना पत्र देकर सांत्वना दी।
आपके पूज्य पिता एवं जिला युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव श्री राजीव शास्त्री जी के निधन का समाचार जानकर आत्मीय कष्ट हुआ। दुःख की इस घड़ी में हम सभी कांग्रेसजन आपके परिवार के साथ हैं।
हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह राजीव शास्त्री जी की आत्मा को शांति एवं आप सभी परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
शोक संवेदना व्यक्त ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,फैसल हंसन खान जिला सचिव,जितेंद्र राना जिला सचिव,अरविंद कश्यप जिला सचिव,टीपू हशन खान शहर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक एटा,गुरमीत सागर जिला महासचिव NSUI एटा।