मौसम: अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना !

उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आज शाम से अपना प्रभाव दिखाएगा जिसके चलते आगामी 24 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। पंजाब व उतरी हरियाणा में इस दौरान तेज बारिश हो सकती है जैसे कि गुरदासपुर, लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, होशियारपुर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर, आदी। जबकि उधमपुर, अखनूर, सांबा, रामबान, अनंतनाग, किश्तवाड़, सोनमर्ग, गुलमर्ग, आदि इलाक़ों में भारी बर्फबारी की संभावना है ।

जम्मू, कुल्लू, धर्मशाला, मंडी, शिमला, उत्तरकाशी आदि पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी व बारिश होने की आशंका है। नीचले मैदानी राज्यों में बारिश के विस्तार व तीव्रता में कमी रहेगी, शेष पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती। राजस्थान में इस प्रणाली का विस्तार अरावली व पूर्वी इलाक़ों पर ही रहेगा एवं सबसे अधिक असर उत्तर पूर्वी संभाग जयपुर व भरतपुर में दिखेगा जहां मध्यम वर्षा की उम्मीद है । नागौर, सीकर, अजमेर, पाली, झूंझुनू, कोटा, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर व राजसमंद में हल्की बारिश होगी। शेष हिस्सों तेज हवाओं का दौर रहेगा व मौसम शुष्क रहेगा।
#LiveNews

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks