
राखी सावंत से शादी करने को तैयार हैं पाकिस्तान के मुफ्ती कवी, बस एक सवाल का चाहते हैं जवाब पाकिस्तान के एक मुफ्ती ने ‘ड्रामा क्वीन’ कहलाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत से शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की है. इस शख्स का नाम मुफ्ती अब्दुल कवी है. मुफ्ती कवी हाल ही में मुनीजे मोईन के पोडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने राखी से शादी के बारे में बात की.उनके इस बयान के बाद एक बार फिर वो विवादों में घिर गए हैं.
द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मुफ्ती कवी अक्सर विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में राखी सावंत ने एक वीडियो में कहा था कि वो किसी पाकिस्तानी से शादी करना चाहती हैं. इस पर उन्होंने पोडकास्ट में कहा, “मैं यहां हूं और तैयार हूं. लेकिन एक शर्त के साथ. मैं इसके लिए पहले अपनी मां से इजाजत लूंगा. अगर वो मुझे इंजाजत देंगी, तभी मैं करूंगा, क्योंकि उनके ये आदेश है कि तुम शादी करने से पहले मुझसे पूछोगे.”
राखी से पूछना चाहते हैं ये सवाल
मुफ्ती कवी कहते हैं, “इंडिया से एक मोहतरमा आई हुई हैं. उनसे मुझे एक ही बात पूछनी है, हिंदू या मुस्लिम में कहीं पर तुम्हारा कोई निकाह तो नहीं है. मेरे लिए ये बहुत आसानी की बात है कि हमारे जो डॉक्टर जाकिर नाइक हैं, हमारे प्रोफेसर डॉक्टर हमीदुल्लाह हैं…उनकी तहकीक ये है कि हिंदुओं के पास जो किताब है वो इल्हामी किताब है. इसका मतलब ये है कि अब वो अहल-ए-किताब हुईं.”
राखी के बयान का इंतज़ार
मुफ्ती कवी के इस बयान के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग उनके शादी वाले बयान पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि अभी तक राखी सावंत की ओर से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि जिस तरह से पिछले कुछ वक्त से राखी पाकिस्तानी सितारों और इंफ्लुएंसर्स को पब्लिकली जवाब दे रही हैं, माना जा रहा है कि मुफ्ती कवी के इस बयान पर भी उनका रिएक्शन सामने जरूर आएगा.