
सिंदरी, धनबाद। सरस्वती पूजा को लेकर सिंदरी थाना में शांति समिति की एक बैठक सिंदरी के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यक्रताओं के साथ हुई। बैठक की अध्यक्षता एसआई सतीश महतो के द्वारा लोगों से जानकारी लेते हुए शुरु किया गया। सभी ने पूर्व में शांतिपूर्वक पूजा की चर्चा किया। अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में डीजे को पूर्णतः प्रतिबंधित बताया। पूजा एवं विसर्जन के दौरान नशा नहीं करने की सलाह दी साथ ही कहीं भी घटना या अफवाह का बाजार गर्म हो उसकी जानकारी त्वरित थाना में देने का अनुरोध किया। उन्होंने पूजा कमिटी एवं पूजा करने वालों से शान्ति प्रिय ढंग से पूजा करने की बात कही। साथ ही मूर्ति विसर्जन अंधेरा होने से पहले करने का सुझाव दिया।
मौके पर थाना के प्रसाशनिक अधिकारीयों में एसआई सतीश महतो, देवचंद हांसदा, प्रभुनाथ कुजूर, बिनोद टोपो, एएसआई उपेंद्र यादव, धर्बेद्र मंडल, महादेव उरांव, संजीव तिवारी, अंगरक्षक संभु सरण, अनील पाल, निमाई मोदी, धनंजय कुमार के अलावा रंजना शर्मा, राजीव मुखर्जी, फागु नापीत, अजय कुमार, अजय सिंह, रोहित मंडल, परुशराम सिंह, गोपाल महतो, राघव तिवारी, सबीर खान उर्फ झपशु, पवन ओझा के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।