
लखीमपुर खीरी। के थाना भीरा के अंतर्गत बिजुवा चौकी इंचार्ज का अमानवीय व्यवहार आया सामने मामला रायपुर निवासी पत्रकार अजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह जिन्होंने जल निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया था जिसमें संबंधित जेई मामले को दबाने के लिए रणनीति के तहत 30000 रूपए जबरदस्ती पत्रकार अजीत सिंह सैनी को दिया गया था पैसा न लेने पर पत्रकार को धमकी भी दी गई थी वही उनके परिजनों का कहना है की अगर पैसा मेरा लड़का ना लेता तो उसके साथ कोई भी घटना हो सकती थी।
इस मामले को लेकर बीते दिनों पीड़ित पत्रकार के ऊपर जल निगम के अधिकारियों ने बिजुवा चौकी में मुकदमा पंजीकरण करवाया था जो एक सोची समझी रणनीति के तहत सारा खेल पत्रकार के खिलाफ किया गया था।
अगर मान भी लिया जाए पत्रकार अपनी जगह पर गलत था तो कानूनी कार्रवाई किया जाता लेकिन पीड़ित पत्रकार को सोते समय बिजुवा चौकी इंचार्ज मय स्टॉप पीड़ित के घर पर पहुंचकर बिस्तर से उठा लिया और खींचते हुए बाहर ले आए जबकि पत्रकार व उनकी माता जी चौकी इंचार्ज से रिक्वेस्ट करते रहे की कपड़े पहन लेने दीजिए ठंड का समय है लेकिन चौकी इंचार्ज साहब ने एक न सुनी और पत्रकार को अर्धनग्न व्यवस्था में वह भी प्राइवेट गाड़ी में पकड़ कर ले गए पीड़ित पत्रकार को कपड़े पहने तक का मोहलत नहीं दिया आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया पत्रकार के साथ जब उसका वीडियो वायरल हुआ तब संपूर्णानगर व पलिया कला के पत्रकार एकत्रित होकर रणनीति बनाकर पीड़ित के घर पहुंचे जहां पहुंचकर पीड़ित के मां-बाप भाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया हम लोग पूछते रह गए क्यों ले जा रहे हो कहां ले जा रहे हो उसका जवाब किसी ने भी नहीं दिया क्या एक पत्रकार के साथ इस तरह का व्यवहार सही है।
इसी की पुष्टिकरण करने के लिए पलिया व संपूर्णानगर के पत्रकार पैनल पीड़ित के घर पहुंचा जिसमें भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व सुमेर दर्पण के संपादक पत्रकार दिलीप सिंह राणा, श्री न्यूज़ 24 के उप संपादक मृत्युंजय चौधरी, पत्रकार संजय सिंह, पत्रकार सौरभ गुप्ता, भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष खीरी पत्रकार मनोज प्रजापति, बिजुवा पत्रकार संजय पांडे, पत्रकार आनंद गोस्वामी, पत्रकार पुनीत यादव, पत्रकार सुभान रजा, पत्रकार दुर्गा प्रसाद, पत्रकार रोशन, पत्रकार अजय आदि लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर पीड़ित पत्रकार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।