गिरिडीह रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म के निकट रेलवे फाटक लगाने की मांग


शहर के सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने व्यापक जनहित में पुराने गिरिडीह रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म के निकट रेलवे फाटक को लगाने की मांग रेल प्रशासन से की है। अपने पत्र में खंडेलवाल ने कहा है कि रेलवे फाटक नहीं लगाए जाने के कारण अनेकों दुर्घटनाएं समय-समय पर होती रही है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक भी गंवा दी है। कहा है कि रेलवे स्टेशन के नजदीक ही बड़ी-बड़ी बस्तियां अवस्थित है जिसके कारण लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रहता है। गिरिडीह रेलवे स्टेशन में लोकल पैसेंजर गाड़ी दिन भर में पांच बार आना-जाना करती है तथा रेलवे के द्वारा कोयले की ढुलाई भी इसी मार्ग से किया जाता है जिसके कारण दिन भर रेल गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है। लोगों का बस्तियों में आने-जाने के कारण लोगों को कई बार काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा रेलगाड़िया के बीच में खड़े रहने के कारण कई बार लोगों को पहियों के नीचे तक से आवागमन करने हेतु बाध्य हो जाना पड़ता हैं जिस कारण कभी-कभी वे दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं।*

खंडेलवाल ने व्यापक जनहित में रेल प्रशासन से निवेदन किया है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में रखते हुए अविलंब एक रेलवे फाटक का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए ताकि रेल के आने-जाने के समय लोग आवागमन ना कर पाए और उनकी जान माल की सुरक्षा हो पाए।

खंडेलवाल के पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु मामले को Sri Marshall A.Silva (Sr.DCM), Asansol Division, Divisional Railway Manager Office Asansol के पास उचित कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। खंडेलवाल ने उम्मीद जताई है की व्यापक जनहित में जल्द ही रेल फाटक का निर्माण कर लिया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks